दिलेर समाचार, कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
कुशल परेरा के शतक (111) के बाद विदाई मैच खेल रहे मलिंगा की शानदार गेंदबाजी (38/3) से श्रीलंका ने पहला वनडे 91 रनों से जीता। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा वनडे रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवर में223 रन ही बना पाई। 39 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मुश्फिकुर रहीम (67) और शब्बीर रहमान (60) ने पांचवें विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी सिमट गई। मलिंगा के अलावा नुवान प्रदीप को 3, धनंजय डीसिल्वा को 2 विकेट मिले। इससे पहले श्रीलंकाई पारी में परेरा ने अपना पांचवां शतक जड़ा। उन्होंने 99 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा। परेरा ने दिमुथ करुणारत्ने (36) के साथ 97 और कुशल मेंडिस (43) के साथ 100 रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रन की पारी खेली। शफीउल इस्माम ने 3 विकेट लिए।
मलिंगा ने वन-डे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर को अनिल कुंबले (337) को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा के नाम अब 338विकेट हैं और वह वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज है। उन्होंने अपने 15 साल के वन-डे करियर में226 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।
अंतिम मैच खेल रहे मलिंगा को श्रीलंकाई टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। मलिंगा ने मैच के बाद पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकारा। उन्हें इस दौरान बोर्ड की तरफ से सम्मानित भी किया गया। बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों ने भी मलिंगा का अभिवादन किया। इस दौरान मलिंगा का परिवार भी मौजूद था।
ये भी पढ़े: Chhattisgarh PSC Exam : पति-पत्नी ने किया छत्तीसगढ़ लोकसेवा परीक्षा में टॉप
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar