Logo
March 29 2024 07:09 PM

Mallika Sherawat को उनके पेरिस स्थित फ्लैट से निकाला, घर खाली और फर्नीचर जब्त करने का आदेश

Posted at: Jan 10 , 2018 by Dilersamachar 9858

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को एक फ्रांसीसी अदालत ने फरमान जारी कर पेरिस के पॉश इलाके में स्थित मकान को खाली करने का आदेश दिया है. दरअसल मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस ने पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में फ्लैट लिया हुआ है, जिसका किराया न दे पाने के कारण उन्हें अदालत से फरमान जारी किया गया है. 14 दिसंबर के एक अदालती फैंसले में अदालत ने शेरावत और उनके फ्रांसीसी पति सिरिल औक्सेंफेंस को 78,787 यूरो का भुगतान न कर पाने के कारण उनके फर्नीचर को जब्त करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

मकान मालिक के अनुसार शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ने 1 जनवरी 2017 से मकान को 6,054 यूरो प्रति माह पर किराये पर लिया था, लेकिन उन्होंने किराए का भुगतान नहीं किया, केवल 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया.   14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने दोनों की वित्तीय कठिनाई में होने की दलील दी साथ ही उनके वकील ने मल्लिका शेरावत के काम के 'अनियमित' प्रकृति पर बल दिया. बॉलीवुड में अपने काम के चलते, 40 साल की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को 'मर्डर', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है. मल्लिका शेरावत को बड़े पर्दे पर 2016 में आखिरीबार चीनी फ़िल्म 'टाइम रियाडर्स' में देखा गया था.

ये भी पढ़े: परिवार के अनुसार नहीं बल्कि हर व्यक्ति के होते हैं अपने एक इष्ट देवता या देवी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED