Logo
April 26 2024 04:10 AM

गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत

Posted at: May 23 , 2018 by Dilersamachar 9826

दिलेर समाचार, मुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार को सपाट ही खुले. सेंसेक्स और निफ्टी सुबह 9.20 बजे लाल रंग में ही दिखे. सेंसेक्स मात्र 8 अंक नीचे 34642 पर तो निफ्टी 7 अंक नीचे 10529 पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजारों में कारोबारियों की लिवाली निकलने से मंगलवार को पांच दिन से जारी गिरावट थम गई थी. बैंकिंग, धातु, ऑटो और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ था. शेयर ब्रोकरों के अनुसार कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर रहा. कुछ खास शेयरों में लिवाली का जोर रहा. हालांकि, कुछ मिलाकर धरणा अभी भी सतर्कता पूर्ण बनी हुई है.

मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की समाप्ति पर 35.11 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ जबकि व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 20 अंक बढ़कर 10,536.70 अंक पर बंद हुआ था.

इससे पहले बीएसई सूचकांक में पिछले पांच दिन में 940.58 अंक की गिरावट दर्ज की गई.


वैश्विक बाजारों में स्थिति मिली जुली रही. हालांकि , अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने का निवेशकों ने स्वागत किया.

प्राप्त अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक कल के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,190.56 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 496.03 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की. 

स्टेट बैंक का शेयर मंगलवार को 3.69 प्रतिशत चढ़ गया. बैंक ने चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए थे. मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा 7,718 करोड़ रुपये रहा है. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में डा. रेड्डी का शेयर सबसे ज्यादा 6.30 प्रतिशत चढ़ा है. इसके बाद बजाज आटो के शेयर में 3.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. 

लाभ वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स का शेयर 3.78 प्रतिशत , कोल इंडिया 3.23 प्रतिशत , सन फार्मा 2.07 प्रतिशत , मारुति सुजूकी 1.56 प्रतिशत , इन्फोसिस 0.93 प्रतिशत , भारती एयरटेल 0.46 प्रतिशत बढ़कर बंद हुये थे. 

इसके विपरीत टीसीएस का शेयर मूल्य 1.40 प्रतिशत गिर गया. एशियन पेंट्स 1.27 प्रतिशत , एक्सिस बैंक 1.27 प्रतिशत , इंडस्इंड बैंक 1.19 प्रतिशत , आईटीसी 1.17 प्रतिशत , पावर ग्रिड 1.15 प्रतिशत , अदाणी पोट्र्स 0.90 प्रतिशत , कोटक बैंक 0.75 प्रतिशत और ओएनजीसी का शेयर मूल्य 0.70 प्रतिशत घट गया. रिलायंस इंडस्टीज में 0.54 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 

चीनी कंपनियों के शेयरों में आज मजबूती का रुख रहा. ऐसी रिपोर्ट थी कि सरकार चीनी के गिरते दाम को थामने के लिये बफर स्टॉक बनाने पर विचार कर सकती है. मवाना शुगर का शेयर 10.90 प्रतिशत बढ़ गया जबकि द्धारकेश शुगर 9.57 प्रतिशत , धामपुर शुगर 9.18 प्रतिशत बढ़ गया. बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 11.29 प्रतिशत लाभ में रहा. 

ये भी पढ़े: हुआ खुलासा इसलिए टेलीविजन से दूर हैं शमा सिकंदर...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED