दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले सप्ताह की तेजी को बरकरार रखते हुए आज जोरदार बढ़त के साथ खुला. सोमवार सुबह के ही कारोबार में सेंसेक्स ने 55 हजार का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि निफ्टी 16,600 के ऊपर ट्रेडिंग करने लगा.
सेंसेक्स सुबह 623 अंक चढ़कर 55,508 पर खुला और कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी ने 176 अंकों की बढ़त बनाई और 16,528 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया. निवेशक आज शुरुआत से ही बुलिश नजर आए और जमकर खरीदारी की जिससे सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 55,732 की ऊंचाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 252 अंकों की बढ़त कायम कर 16,604 का आंकड़ा छू लिया.
ये भी पढ़े: चारधाम यात्रा के बदले नियम, 50 साल से अधिक उम्र वालों के लिए ये खबर है जरूरी
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar