Logo
December 11 2023 07:57 AM

मैसेज, वीडियो और ब्लैकमेलिंग: साइबर फ्रॉड का नया हब बन रहा भरतपुर, मथुरा और मेवात

Posted at: Sep 7 , 2021 by Dilersamachar 9852

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से अवैध तरीके से पैसा निकलवाने के लिए अपराधी (phishing attack) अब नए तरीके इस्तेमाल करने लगे हैं. अब वो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप तक पहुंचेंगे. फिर आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे. इस कोशिश में वह सबसे पहले वीडियो कॉल करेंगे. इसके बाद आपको ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू होगा. कुछ ऐसा ही वाकया दिल्ली स्थित एक सोशल मीडिया फर्म में काम करने वाले 33 वर्षीय रोहन भसीन के साथ हुआ. हालांकि भसीन को अपने पैसे नहीं गंवाने पड़े लेकिन पुलिस का कहना है कि यह फिशिंग अटैक्स अब आम बात हो गए हैं. राजस्थान के भरतपुर, हरियाणा के मेवात और यूपी के मथुरा से ऑपरेट होने वाले गैंग्स इसमें शामिल हैं.

अभी तक हुए ऐसे फिशिंग अटैक्स के बारे में निश्चित संख्या की जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ रहे मामले इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह ‘नया जमताड़ा’ बन रहा है. 4 जुलाई को आगरा साइबर पुलिस ने मेवात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी कथित तौर पर साइबर अपराध में शामिल थे. वे लोगों को ‘ब्लैकमेल करने के लिए न्यूड वीडियो कॉल’ करते थे. पुलिस का मानना है कि यह वही गिरोह है, जिसने भसीन को निशाना बनाया था.

ये भी पढ़े: इस देश ने लगाई 2 साल के बच्चे को पहली कोरोना वैक्सीन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED