दिलेर समाचार, गढ़वा. झारखंड में दलित व आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गढ़वा से सामने आई है. यहां विशेष समुदाय के युवक के द्वारा एक दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया गया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद लड़की को डरा धमका कर छोड़ दिया गया.
बताया जा रहा है कि जिले के बरडीहा थाना अंतर्गत एक गांव से अनुसूचित जाति की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर तीन दिन बाद मुक्त करने का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. तीन दिनों तक कब्जे में रखने के दौरान उक्त नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया गया. आरोपी इरशाद खान के खिलाफ थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़े: शोपियां-पुलवामा में खुले सिनेमा हाल, 32 साल बाद बड़े पर्दे पर देख पाएंगे फिल्म
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar