दिलेर समाचार दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के अंतर्गत आने वाले रोशनारा रोड पर रविवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने 16 साल के नाबालिग स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय उम्र 16 साल के रूप में हुई है विजय रोशनारा रोड निवासी था। बताया जा रहा है कि विजय बिना हेल्मेट स्कूटी चला रहा था. विजय मुंबई में अपने परिजन के साथ आइसक्रीम बेचता था। वह कुछ दिनों पहले ही अपने परिवार के मिलने दिल्ली आया था। विजय अपने घर से यह बोलकर निकला कि वह कुछ देर में वापस आ रहा है लेकिन वह घर वापस नहीं आया। एक्सीडेंट पॉइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अभी तक टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हुई है। विजय के परिवार में दो बहने एवं माता-पिता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जारी करेगी क्यूआरकोड वाली मार्कशीट
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar