दिलेर समाचार, दिल्ली के मल्का गंज इलाके में आने वाले मुकीमपुरा चर्चवाली गली में बाइक स्कूटी की मामूली टक्कर में चाकू चल गया . जी हां मामला है शुक्रवार रात का जब दो नाबालिगो ने रोहित नामक युवक पर तब हमला कर दिया . जब रोहित की बाइक और नाबालिकों की स्कूटी आपस में भीड़ गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुकीम पुरा सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में 3/4 लड़कों ने रोहित नामक युवक के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. पता चला है कि एक स्कूटी पर दो लड़के आ रहे थे और शिकायतकर्ता रोहित मोटरसाइकिल पर था. दोनों पक्षों के वाहन की आपस में टक्कर हो गई और विवाद हो गया। स्कूटी पर सवार लड़कों ने चाकू निकालकर रोहित पर हमला किया जिससे रोहित की दाहिनी हथेली में चोट आई। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. शिकायतकर्ता रोहित चर्च वाली गली में ही रहता है. दोनों नाबालिकों की उम्र 17 साल है मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे का है. जब शिकायतकर्ता रोहित अपनी बाइक पर था और एक स्कूटी पर दो लड़के आ रहे थे दोनों पक्षों के वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई और विवाद हो गया। स्कूटी पर सवार लड़कों ने चाकू निकालकर शिकायतकर्ता रोहित पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. हमला करने वाले दोनों नाबालिग की उम्र 17 साल हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar