दिलेर समाचार, न्यूयॉर्क। क्या आप परिवार के साथ रात का भोजन करते समय अक्सर अपने मोबाइल फोन पर ई-मेल चेक करते हैं, आधिकारिक फोन कॉल्स का जवाब देते हैं या गेम खेलते हैं? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो सावधान हो जाइए।
एक नए शोध का दावा है कि मोबाइल फोन की यह लत बच्चों के साथ आपके भावनात्मक संबंधों को नुकसान पहुंचा सकती है। फोन पर चिपके रहने वाले अभिभावकों के साथ बच्चे कैसे व्यवहार करते हैं, इस पर आधारित अपनी तरह के पहले शोध में यह बात कही गई है।
बोस्टन मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने 55 अभिभावकों पर अध्ययन किया जब वे अपने बच्चों के साथ डिनर पर रेस्त्रां जाते थे। उन्होंने पाया कि खाने के दौरान तीन में से एक अभिभावक लगातार अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहे। बाल रोग विशेषज्ञ जेनी रॉडेस्की ने कहा, बच्चों के साथ आंखों में आंखें डालकर बातचीत न करने से उनके साथ रिश्ते कमजोर हो सकते हैं।
शोध के दौरान पाया गया कि हर बार डिनर के दौरान 73 प्रतिशत अभिभावकों ने एक बार अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। 15 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावक खाना खत्म होने और रेस्त्रां से निकलने तक मोबाइल पर ही व्यस्त रहे।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा हमला, कहीं ये बातें
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar