दिलेर समाचार, चंडीगढ़. गायक सिद्धू मूसेवाला के शूटर्स को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने के बाद अब पंजाब पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो शूटर्स को प्रोडक्शन वारंट पर मानसा लाने की तैयारी कर रही है. पुलिस इन दोनों शूटर्स को पंजाब लाने के लिए अब कोर्ट रुख करेगी. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की छानबीन में बिना दखल दिए आरोपियों को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के नजदीक से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने मानसा में उस स्पॉट का भी मुआयना नहीं किया था जहां पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले न केवल शूटर्स की पहचान की अपितु दो शूटर्स को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार भी किया.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar