Logo
April 25 2024 02:22 PM

Moto G42 की लॉन्चिंग आज; पहले ही कंफर्म हो गए ये फीचर्स

Posted at: Jul 4 , 2022 by Dilersamachar 9278

दिलेर समाचार, मोटोरोला आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G42 लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, और लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. फ्लिपकार्ट बैनर से पता चला है कि फोन 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, और इसमें एंड्रॉयड 12 मिलेगा. साथ ही इसमें डॉल्बी एटमोस स्पीकर होने की खबर सामने आई है.

मालूम हुआ है कि फोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 6 सीरीज की चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

Moto G42 को पावर देना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. बता दें कि ये फोन 5जी से लैस नहीं होगा.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होता है, और इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेल्फी. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. ये फोन फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी फीचर्स से लैस है.

Moto G42 में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक IP52 वॉटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन शामिल हैं.

कितनी हो सकती है फोन की कीमत: कहा जा रहा है कि ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये के आस-पास रखी जाएगी. ये एक 4G से लैस फोन होगा.

 

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy M13 5G 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G फोन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED