Logo
March 29 2024 05:02 AM

27 साल बाद पकड़ा गया मुंबई बम धमाकों का आरोपी

Posted at: Feb 11 , 2020 by Dilersamachar 10623

दिलेर समाचार, मुंबई: मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोपी जो पिछले 27 सालों से फरार चल रहा था वो मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया. मुनाफ हलारी नाम का ये आरोपी पाकिस्तनी पासपोर्ट पर मुंबई से दुबई जाने की फिराक में था. लेकिन गुजरात ATS ने उसके पहले ही उसे धर दबोचा. गुजरात ATS के मुताबिक 2 जनवरी को गुजरात समंदर से 5 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया था जो ड्रग्स की तस्करी में शामिल थे. उनसे पूछताछ में पता चला कि बरामद नशे का जखीरा पाकिस्तान के कराची में रहने वाले हाजी हसन का है. हाजी हसन और मुनाफ हलारी एक दूसरे से फ़ोन पर संपर्क में थे और हाजी हसन ने मुनाफ से वादा किया था कि वो गुजरात किनारे विस्फोटक भी भेज सकते हैं. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से मिली सूचना के आधार पर ही मुनाफ का असली चेहरा सामने आया और वो पकड़ा गया.

1993 से फरार मुनाफ इसके पहले भी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर 2 बार भारत आ चुका था. 2014 में वो बाकायदा अटारी बॉर्डर से हिंदुस्तान आया था. उस दौरान वो मुंबई भी आया था. गुजरात ATS के मुताबिक मार्च 1993 बम धमाकों के बाद मुनाफ हलारी बरेली भाग गया था. वहां से फिर बैंकॉक चला गया था. मुनाफ बम धमाकों के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन का करीबी है औऱ पूरी साजिश में शामिल था. टाइगर ने ही मुनाफ का पाकिस्तानी पासपोर्ट बनवाया. पाकिस्तानी पासपोर्ट अनवर मोहम्मद के नाम से है. पासपोर्ट नम्बर BM1799983 को पाकिस्तान की पासपोर्ट अथॉरिटी 2 बार रिन्यू कर चुकी है.

ये भी पढ़े: Delhi Results 2020: ये है दिल्लीि में AAP की प्रचंड जीत का राज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED