दिलेर समाचार, मुंबई: मुंबई के कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लगने की खबर आ रही है. इस आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे यहां आग लगी है. कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट गोरेगांव इलाके में है. फिलहाल, इस आगजनी से कोई हताहत की खबर नहीं है.
इससे पहले बीते शुक्रवार को मुंबई के लोअर परेल में टोडी मिल्स कम्पाउंड के अंदर स्थित नवरंग स्टूडियो में आग लग गई थी, जिसमें दमकल का एक कर्मी जख्मी हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर एक एंबुलेंस और 7 पानी टैंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया था. भड़की हिंसा में हुई थी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar