Logo
April 23 2024 06:39 PM

मुंबई : मलबे में दबे 10 मजदूरों में से 2 को NDRF की टीम ने निकाला

Posted at: Feb 1 , 2021 by Dilersamachar 10619

दिलेर समाचार, मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ स्थित महाड़ में  5 मंजिला इमारत ढहने (Building Collapses) के हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि अब भिवंडी (Bhiwandi) में एक इमारत के गिरने की खबर आई है.  बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे के नीचे 10 मजदूर दबे हुए हैं. मजदूरों को बाहर निकाले का काम तेज कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के बाद अब NDRF की टीम और TDRF के साथ ठाणे डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम को भी घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है. अभी तक NDRF की टीम ने दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया है.  सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मुंबई से सटे ठाणे शहर के भिवंडी के मानकोली इलाके के हरिहर कंपाउंड में एक मंजिला इमारत के ढहने की खबर है. खबर है कि इमारत के नीचे गोदाम बना हुआ था, जिसमें करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे. इमारत के गिरने के बाद मजदूर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये हादसा कैसे हुआ है. मलवे के अंदर दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है.

ठाणे निगम के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के बाद अब NDRF की टीम और TDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही ठाणे डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम को भी घटना स्‍थल पर भेज दिया गया है. मजदूरों को मलबे से निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया को कानून के दायरे में लाने की मांग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED