Logo
March 29 2024 04:19 AM

नफे राठी भारतीय शैली कुश्ती के नए अध्यक्ष व गौरव सचदेवा महासचिव बने

Posted at: Jun 30 , 2019 by Dilersamachar 14819
दिलेर समाचार, चंडीगढ़ । इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आज  एमएलए हॉस्टल चंडीगढ़ में  संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व विधायक बहादुरगढ़ हरियाणा  चौधरी नफे सिंह राठी को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रोशन लाल जी को  मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा पूर्व अध्यक्ष रामआसरे यादव जी को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसके अलावा सेक्रेटरी जनरल की जिम्मेवारी एनसीआर के गौरव सचदेवा को सौंपी गई।
 
वहीं शिवकुमार शर्मा (जम्मू कश्मीर) , बी विजय कुमार यादव (तेलंगना) , अर्जुन यादव (मध्य-प्रदेश), पी शाहइन (केरला) और रामचंद्र पाढी (उड़ीसा) को उपप्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी गई साथ ही चुन्नीलाल कप्तान (राजस्थान) बंसीलाल (जम्मू और कश्मीर) ,मेजर सिंह (पंजाब),  एमएम सलीम (केरला)  चंद्रशेखर शिंदे (महाराष्ट्र) व संजय शर्मा (राजस्थान) को सह सचिव चुना गया इसके अलावा लीलू पहलवान (हरियाणा) , खालिद शेख (गुजरात) एम वी बांगड़ (गोवा)  एमआर शर्मा (कर्नाटका) मोहन खोपड़े (गोवा), बैजनाथ सूद (दिल्ली) को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । यह चुनाव वर्ष 2019 से लेकर 2023 तक के लिए हुए हैं । चुनाव सर्वसम्मति से व चुनाव नियमों के अनुसार निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा अधिवक्ता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की देखरेख में संपन्न हुए । आज हुई बैठक में 20 राज्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और चुनाव सर्वसम्मति से कराए गए। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी ने कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और भारतीय शैली कुश्ती को एक नए आयाम तक पहुंचाएंगे । इसके लिए वह पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर कार्य को अंजाम देंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय शैली कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है मिट्टी की कुश्ती के बाद ही पहलवान मैट की कुश्ती खेलता है इसीलिए मिट्टी की कुश्ती को जननी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं हो।

ये भी पढ़े: Kabir Singh 2nd weekend Box office Collection : सलमान को पीछे छोड़ने की पूरी त्यारी में कबीर सिंह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED