दिलेर समाचार, चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने नया उड़न खटौला खरीदा है. इस नए उड़न खटौले के लिए सरकार ने 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं. सोमवार को इसकी विधिवत पूचा अर्चना की गई और फिर सीएम नायब सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा किया. उधर, नए हेलीकॉप्टर (AIRBUS-H145-D3) की खरीद पर विपक्ष के हमलावर होने के आसार हैं.
सोमवार को हेलीकॉप्टर की पूजा करने के बाद रेवेन्यू एवं एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल से न्यूज़-18 से कहा कि हेलीकॉप्टर की जरूरत पिछले काफी समय से महसूस हो रही थी, क्योंकि पुराना हेलीकॉप्टर खराब हो चुका था. चुनाव की वजह से इसकी खरीद में भी कुछ देरी हुई है, लेकिन अब नया हेलीकॉप्टर आज खरीद लिया गया है और उसका मुहूर्त पूजन करके आगे बढ़ाया गया है. विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या अंबाला एयरपोर्ट दोनों एयरपोर्ट एक या दो महीने में ही शुरू हो जाएंगे. कुछ छोटी-मोटी कमी रह रही है, वह जल्द ही पूरी हो जाएगी.
बीमा सखी योजना के लॉन्चिंग करने के लिए हरियाणा के पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नए हेलीकॉप्टर से पानीपत पहुंचे. सीएम ने कहा कि सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है और प्रदेश के विकास के लिए काम आएगा और इससे विकास की गति बढ़ेगी और जनता से संपर्क बढ़ेगा.
हरियाणा में इससे पहले, 2008 में हुड्डा सरकार में 33 करोड़ में हेलीकॉप्टर खरीदा गया था. इस के बाद मनोहर सरकार भी हेलीकॉप्टर खरीद करना चाहती थी. लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने मुद्दे पर घेर लिया था और सरकार ने अपना प्लान ड्रॉप कर लिया. लेकिन अब नायब सैनी सरकार ने खरीदा है.
हरियाणा सरकार के नए हेलीकॉप्टर की कई खासियतें हैं. इस पर कुल 10 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिसमें दो पायलट रहेंगे. इस हेलीकॉप्टर के जरिये कई मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. इमरजैंसी और सुरक्षा से जुड़े अभियान में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी भार क्षमता 3800 किलोग्राम के करीब है. इसमें मल्टीपल सीटिंग अरैंजमेंट्स की सुविधा रहेगी. इसमें पांच पंख भी लगे हुए हैं. स्पेशल ऑपरेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar