Logo
April 20 2024 11:20 AM

नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार, नागरिक टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत

Posted at: Jul 28 , 2020 by Dilersamachar 9501
दिलेर समाचार, देश की राजधानी दिल्ली में नशे/मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ चलाए हुए अभियान के दौरान नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने फ्रांसिस एमादी नामक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. जो नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रूपए है. नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच में तैनात SI रवि गुप्त को सूचना मिली थी कि बाबा नाम का नाईजीरियन व्यक्ति दिनांक 25.7.20 की शाम को देवली, खानपुर में कैम्ब्रिज स्कूल के पास किसी व्यक्ति को हीरोइन बेचने आएगा। इस सूचना पर इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में SI रवि, HCs अशोक नागर, संजय, Cts. अनुज, सुमित व अर्जुन ने एसीपी नारकोटिक्स जे. एन.झा के देखरेख में ट्रैप लगा कर फ्रांसिस एमादी नाम के घाना के नागरिक को गिरफ्तार किया और 100 gm हेरोइन बरामद किया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 15 लाख रुपए है। पूछ ताछ में फ्रांसिस ने बताया की वह सन 2018 में टूरिस्ट विसा पर भारत आया और यहां ड्रग्स का सप्लाई करने लगा था। फ्रांसिस से मिली जानकारी से पुलिस नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगो की तलाश कर रही है।*

ये भी पढ़े: हेल्दी त्वचा के लिए करें डिटाक्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED