दिलेर समाचार, मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने सालों के प्यार को नया नाम देते हुए नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी कर ली है. दोनों अब शादीशुदा कपल बन चुके हैं. 24 जनवरी को नताशा और वरुण ने अलीबाग में धूमधाम से शादी की. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, ये वीडियो नई नवेली दुल्हनियां का है, जिसमें वह अपने साजन के लिए आईने के सामने बैठकर शादी के लिए सज-धज रही हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) अपनी शादी में कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स में नजर आए. दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर के आउट फिट्स कैरी किए हुए थे. मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नताशा अपनी शादी के लिए तैयार होती दिखाई दे रही हैं.
वह आईने के सामने बैठी हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, उनके सिर पर दुपट्टा लगाया जा रहा है और वह खुद को मिरर में खुद को निहारती दिख रही हैं. दुल्हन बनीं नताशा दलाल गॉर्जियस दिख रही हैं.
नताशा का ब्राइडल लुक काफी सोबर था. नताशा ने हेवी वर्क का ऑफ व्हाइट लहंगा कैरी किया. इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी कैरी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने अपना लहंगा खुद तैयार किया था और अपने शादी के इस फंक्शंस में किसी अन्य बड़े डिजाइनर का नहीं बल्कि उन्होंने अपने ही लेबल 'नताशा दलाल लेबल' का लहंगा पहना है.
इस वीडियो में भी लोग उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं. लोग उनके सिंपल लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. शादी के बाद अब धवन परिवार रिसेप्शन की तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसी चर्चाएं हैं कि 2 फरवरी को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दोनों की शादी की रिसेप्शन होगा.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar