दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग (Drug Case) एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी छापेमारी कार्रवाई के दौरान रविवार देर रात जब एनसीबी की टीम एक ड्रग पैडलर (Drug Peddler) को पकड़ने गोरेगांव गई थी तभी एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Mumbai Police) ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रविवार रात गोरेगांव इलाके में एक ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. एनसीबी की टीम अभी इलाके में पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे. इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई.
ये भी पढ़े: जयराम सरकार का फैसला, हिमाचल में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar