Logo
March 29 2024 12:25 PM

NCP नेता जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कह दी ये बात

Posted at: Nov 25 , 2019 by Dilersamachar 9806

दिलेर समाचार, मुंबई: महाराष्ट्र में नवगठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जयंत पाटिल ने सोमवार को कहा कि जो सरकार रात में बनी थी, वह रात में ही गिर भी जाएगी. उन्होंने कहा, 'एक सरकार जो रात में बनाई गई थी, वह रात में ही गिर भी जाएगी. इस सरकार में केवल मुख्यमंत्री (देवेंद्र फड़नवीस) और उप मुख्यमंत्री (अजीत पवार) हैं. इसलिए वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं. वे ही सभी विभागों को आपस में बांट लेंगे.' बता दें, जयंत पाटिल, छगन भुजबल और शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित कई नेताओं ने हयात होटल में ठहरे NCP के विधायकों से मुलाकात की. 
विधायकों से मुलाकात के बाद जयंत पाटिल ने कहा, 'हम राज्य में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएंगे.  NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने विधायकों से बात की है.' इसके साथ ही शिंदे ने कहा, 'शिवसेना, NCP और कांग्रेस के पास बहुमत है और जल्द ही तीनों पार्टियां मिलकर एक ऐसी सरकार बनाएगी, जो लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी.' 
'भाजपा-NCP गठबंधन' पर अजित पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भुजबल ने कहा कि वह राज्य में सरकार बनाने के बारे में लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भुजबल ने कहा, 'अजीत पवार ने लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए ट्वीट किया था. इसलिए शरद पवार ने पार्टी की स्थिति को साफ़ करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.' बता दें, शरद पवार ने भाजपा के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार कर दिया है. 

ये भी पढ़े: Maharashtra Govt Formation: कल शाम 5 बजे से पहले हो फ्लोर टेस्ट, लाइव टेलीकास्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए-SC

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED