दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग कब बंद होगी, यह तो कोई भी नहीं जानता. लेकिन जब बॉलीवुड सेलेब्स किसी गलत वजह से ट्रोल किए जाते हैं, तो स्टार्स इसका मुंहतोड़ जवाब देना बिल्कुल भी नहीं भूलते. ऐसा ही कुछ हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने किया. 10 मई को अचानक अंगद बेदी से शादी कर नेहा ने चौंकाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को जानकारी दी कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड को अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है. अपनी उम्र से दो साल छोटे अंगद से शादी करने की वजह से नेहा को ट्रोल किया गया, इसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
हाल ही में नेहा ने अंगद की आगामी फिल्म 'सूरमा' का वीडियो साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी. ज्यादातर लोगों ने अंगद के लुक को सराहा, जबकि एक यूजर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे पढ़कर नेहा धूपिया भड़क गईं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "2 साल छोटा है तुमसे अंगद बेदी. हस्बैंड नहीं भाई है तुम्हारा. राखी पहनाओ." इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "सलाह देने के लिए शुक्रिया. अब मुझपर एक एहसान करो और जाओ अपना जीवन जीओ." बेशक नेहा के इस जवाब ने ट्रोलर की बोलती बंद कर दी.
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश : बिना चेहरे के विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar