Logo
December 12 2024 11:50 PM

बमबारी के बीच गाजा में नेतन्याहू की दस्तक

Posted at: Nov 20 , 2024 by Dilersamachar 9263

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब भी जारी है. गाजा में उस वक्त खलबली मच गई, जब बेंजामिन नेतन्याहू अचानक आ धमके. हमास के साथ जंग लड़ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा का रेयर दौरा किया. उनके साथ इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख भी थे. इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई कि गाजा में अब किसी भी कीमत पर हमास का राज नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बंधकों की रिहाई के लिए भी बड़ा ऐलान किया.

दरअसल, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा दौरे पर कहा कि इस युद्ध के बाद हमास कभी भी फलस्तीनी इलाके यानी गाजा पर राज नहीं कर पाएगा. नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने के अपने वादे को दोहराया और कहा कि इजरायली सेना ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दौरे का वीडियो शेयर किया.

वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने गाजा में समुद्र किनारे एक जगह पर खड़े दिखे. उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हमास वापस नहीं आएगा.’ उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायलियों का भी जिक्र किया. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में लापता बचे 101 इजरायली बंधकों की तलाश जारी रहेगी. उन्होंने तो हर एक बंधक की वापसी के लिए 50 लाख डॉलर यानी करीब 42,19,56,596 रुपए के इनाम की पेशकश भी की.

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार को अंकल ने रास्ते में रोका, कहा- टॉयलेट सड़ गया है

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED