Logo
April 24 2024 01:43 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए रूस से आया नया हेलीकॉप्टर

Posted at: Apr 20 , 2021 by Dilersamachar 9629

दिलेर समाचार, शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अगले महीने से नए हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार को मई में नया हेलीकॉप्टर मिलेगा. रूस से यह हेलीकॉप्टर दिल्ली पहुंच गया है, जहां इसकी टेस्ट ड्राइव होगी. डीजीसीए (DGCA) की क्लीयरेंस के बाद इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) का सीएम इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, कंपनी को हेलीकॉप्टर की प्रतिघंटा उड़ान के 5.1 लाख रुपये अदा किए जाएंगे. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, इस समय सरकार के पास किराए पर लिया गया एक हेलीकॉप्टर है. सरकार इसके एवज में दो लाख रुपए प्रति घंटा किराया देती है. स्काई वन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर (एमआई-171ए2) 24 सीटर है, जबकि अभी इस्‍तेमाल किया जा रहा हेलीकॉप्टर 6 सीटर है. इसलिए नए हेलीकॉप्टर का किराया महंगा है. वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जहां कर्ज में डूब रहा है, वहीं सीएम और मंत्री ऐश-ओ-आराम में डूबे हैं. सरकार की फिजूलखर्ची की वजह से प्रदेश बर्बादी की कगार पर खड़ा है.

पांच साल की लीज

नया हेलीकॉप्टर 5 साल हिमाचल सरकार की सेवा में लीज पर रहेगा. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कंपनी के साथ इस हेलीकॉप्टर को लेकर एमओयू किया है. इससे पहले पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर लीज पर था, लेकिन उसके साथ करार खत्म हो गया था. डीजीसीए से टेस्ट ड्राइव के बाद ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद यह हेलीकॉप्टर प्रदेश सरकार की सेवा में उपलब्ध होगा. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल जहां मुख्यमंत्री अपने दौरों के लिए करेंगे, वहीं यह जनजातीय इलाकों में सर्दियों में बर्फबारी से कटे इलाकों में लोगों को भी सेवाएं देगा. साथ ही इसकी सेवाएं प्राकृतिक आपदा में भी ली जाएंगी.

ये भी पढ़े: कोविड संकट को देखते हुए शिखर सम्मेलन के लिए पुर्तगाल नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED