Logo
December 12 2024 10:10 PM

जम्मू: अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग, BSF ने दिया करारा जवाब

Posted at: May 21 , 2018 by Dilersamachar 9715

दिलेर समाचार- जम्मू के सांबा, रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में रात से पाकिस्तानी रेंजर्स फायरिंग कर रहे हैं. अभी भी पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग रुक रुक कर जारी है. बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान की इस फायरिंग का जवाब दे रहे हैं. कल ही पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई से डर कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग रोकने की गुहार लगाई थी.

पिछली फायरिंग में शहीद हुए थे बीएसएफ के एक जवान

पाकिस्तान ने बीएसएफ से जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग रोकने की अपील की है. दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तान ने जम्मू में रिहायशी इलाकों और बीएसएफ की चौकियों पर गोलाबारी की थी, जिसमें एक बीएसएफ जवान के अलावा चार भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी.

बीएसएफ इसका बदला लेते हुए पिछले तीन-चार दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स को जवाब दे रहा था. अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की है.

पाकिस्तान ने बीएसएफ से की फायरिंग रोकने की अपील

खबर है कि बीएसएफ ने कई पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया है. साथ ही कई बंकर को तबाह कर दिये हैं. पाकिस्तानी सीमा में की गई कार्रवाई का एक कथित वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धुंए का गुब्बार देखा जा सकता है. इस कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने जम्मू स्थित बीएसएफ अधिकारी से संपर्क कर फायरिंग रोकने की अपील की है.

इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 'भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए' भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया था.

 
 

ये भी पढ़े: आज करेंगे कुमारस्वामी सोनिया, राहुल से मुलाकात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED