Logo
April 20 2024 07:49 PM

निधास ट्रॉफी: एक क्लिक में आप भी जान लेंगे कौन बनने वाला है निधास ट्रॉफी का विजेता

Posted at: Mar 5 , 2018 by Dilersamachar 9681

 दिलेर समाचार, मुंबई। श्रीलंका में मंगलवार से होने वाली निधास टी20 ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज में जयदेव उनादकट पर भारतीय तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्‍व करने की अहम जिम्‍मेदारी होगी. प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाजों को रेस्‍ट दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव अपने ऊपर आई इस जिम्‍मेदारी से भलीभांति अवगत हैं. वे इस मौके पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले वर्ल्‍डकप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं. वैसे, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि भुवी और बुमराह की गैरमौजूदगी में जयदेव चयनकर्ताओं द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरे उतर पाएंगे. आईपीएल 11 के लिए राजस्‍थान रायल्‍स की टीम ने जयदेव उनादकट को साढ़े 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.

गुजरात के जयदेव उनादकट ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 मैच से आगाज किया था लेकिन इसके बाद वह एक साल से ज्यादा समय तक टीम से बाहर रहे और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में खेली गयी घरेलू सीरीज से उन्होंने वापसी की. इस तेज गेंदबाज की नजरें अब टी20 वर्ल्‍डकप और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्‍डकप पर टिकी हैं. हालांकि वह अभी 50 ओवर के प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं है. उनादकट ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि यह आने वाले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी है, न कि सिर्फ टी20 वर्ल्‍डकप लेकिन वनडे के लिए भी. जैसा कि मैंने कहा यह टीम में जगह बनाने के साथ-साथ मैदान पर अपने कौशल दिखाने का भी मौका है. अब टीम प्रबंधन को भी मुझ पर भरोसा है.’

ये भी पढ़े: Oscars 2018: बॉलीवुड की चादंनी श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED