Logo
April 20 2024 04:43 PM

सेना पर वेब सीरीज और फिल्म के प्रसारण से पहले लेनी होगी NOC- रक्षा मंत्रालय

Posted at: Jul 31 , 2020 by Dilersamachar 9703

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) को भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों और सैन्य वर्दी (Indian Army Dress) के अपमानजनक तरीके से फिल्म (Film) और वेब सीरीज (Web Series) में चित्रित करने के बारे में कुछ शिकायतें मिलीं है. इस शिकायत के बाद रक्षा मंत्रालय ने औपचारिक रूप से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), MEITY) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्म/डॉक्यूमेंट्री/ वेब सीरिज के प्रसारण से पहले प्रोडक्शन हाउस से कहे कि वो रक्षा मंत्रालय से NOC प्राप्त करें. बिना NOC के भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्मों और उसके सीन का प्रसारण नहीं होगा.

 केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्रालय को रक्षा मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि यह सब उन घटनाओं को रोकने के लिए किया जा रहा है जो रक्षा बलों की छवि को बिगाड़ते हैं और रक्षा कर्मियों और दिग्गजों की भावनाओं को आहत करते हैं.

 सशस्त्र बलों की छवि को खराब तरीके से दिखाया गया

रक्षा मंत्रालय को मिली शिकायत में कहा गया है कि एएलटी बालाजी पर प्रसारित वेब सीरिज कोड M और जी5 की एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड (सीज़न -2) जैसी सीरिज में सेना को लेकर कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो वास्तविकता से काफी दूर हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं सेना के जो सीन इन सीरिज में दिखाए गए वो सशस्त्र बलों की खराब छवि पेश करते हैं. कुछ संबंधित नागरिकों और पूर्व सैनिकों के संगठनों ने भी एएलटी बालाजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो निर्माता और ओटीटी मंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: COVID-19: नोएडा में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे जिम और सिनेमा हॉल, ये है नई गाइडलाइन्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED