दिलेर समाचार, मुंबईः बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का फैंस के बीच क्या क्रेज है, इससे हर कोई वाकिफ है. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी उनके लाखों की संख्या में चाहने वाले हैं. शाहरुख खान पिछले करीब 4 साल से ज्यादा समय से बड़े पर्दे से गायब थे. अब उनकी ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. भले ही फिल्म कुछ वजहों से विवादों में घिरी रही, लेकिन इसे लेकर धीरे-धीरे क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म का दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि कहा जा रहा है कि फिल्म की 3 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में लोगों को फिल्म की टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. टिकट ना मिल पाने से शाहरुख के बहुत से फैन निराश भी हो गए हैं.
4 सालों बाद अपने फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर शाहरुख खान के फैन खासे उत्साहित हैं. लेकिन, ‘पठान’ की टिकट ना मिल पाने से कुछ निराश भी हैं. क्योंकि, उनके चाहने वाले उनकी फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखना चाहते हैं. टिकट नहीं मिलने से शाहरुख खान का एक फैन तो इतना निराश हो गया है कि उसने अपनी जान देने तक की धमकी दे डाली है. जी हां, किंग खान के इस फैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है.
अपने फेवरेट स्टार कि फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित शाहरुख खान का ये फैन काफी निराश है. इसने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा भी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो छाया है, जो लोगों से पठान की टिकट मांग रहा है. साथ ही इसने टिकट ना मिल पाने की स्थिति में अपनी जान देने की धमकी दे दी है. शख्स का कहना है कि अगर उसे पठान की टिकट नहीं मिलती है तो वह सुसाइड कर लेगा.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar