दिलेर समाचार, एक अध्ययन में रविवार को कहा गया है कि कोरोना वायरस (Covid 19 in India) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) का अब भारत में कम्युनिटी स्प्रेड (Corona Community Spread) शुरू हो गया है. इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि बड़े शहरों में यह काफी हावी है. ऐसे में यह शोध भारत के लिए चिंता वाला है क्योंकि वैसे भी देश में रोजाना अब कोरोना (Corona Cases in India) के 3 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar