Logo
October 14 2024 10:48 AM

अब फोन में मिनटों में डाउनलोड हो जाएगी फेवरेट Reel

Posted at: Jun 22 , 2023 by Dilersamachar 9618

दिलेर समाचार, इंस्टाग्राम एक पॉपुलर फोटो, वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म हैं, और जब से इसपर रील्स फीचर शुरू हुआ है तब से ये लोगों का फेवरेट बन गया है. इंस्टाग्राम पर एक फीचर की कमी लोगों को काफी समय से हैं, और वह ये है कि रील को डाउनलोड कैसे किया जाए. अगर आप भी उनमें से हैं जो ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

इंस्टाग्राम आखिरकार अपने यूज़र्स को रील्स डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. Instagram प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर हाल ही में एक मैसेज में बताया है किया है कि US में Instagram यूज़र्स अब रील्स को सीधे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.

मोसेरी ने लिखा, ‘अमेरिका में पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई रील्स को फोन कैमरा रोल में डाउनलोड करने की क्षमता शुरू की जा रही है. आप जिस रील को पसंद करते हैं, उस पर बस शेयर आइकन पर टैप करें और डाउनलोड सेलेक्ट करें. बता दें कि पर्सनल अकाउंट द्वारा शेयर की गई रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है और पब्लिक अकाउंट लोगों के लिए अकाउंट सेटिंग्स में से अपनी रील्स को डाउनलोड करने की क्षमता को बंद भी कर सकते हैं’

ये भी पढ़े: दिल्ली के मंडावली बुजुर्ग महिला पर सुए से किए 30 वार, फिर साफ किया खून

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED