Logo
April 19 2024 02:24 PM

अब ग्रेटर नोएडा में हुआ कंझावला जैसा हादसा, छात्रा के पास इलाज के पैसे नहीं

Posted at: Jan 5 , 2023 by Dilersamachar 9204

दिलेर समाचार, ग्रेटर नोएडा: द‍िल्ली के सुल्ताहनपुरी-कंझावला इलाके में नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क पर दर‍िंदगी से सभी ह‍िले हुए हैं. 20 साल की अंजलि को कार से रौंद द‍िया गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ऐसी ही एक घटना द‍िल्ली  से सटे उत्तलर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के डेल्टाक सेक्टार एर‍िया में भी हुई थी, जहां छात्रा के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं और क्राउडफंडिंग से उसके दोस्त लाखों के बिल भर रहे हैं.

दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या पर ही बी.टेक की छात्रा स्वीटी कुमारी (20) और उसके दोस्त जब डेल्टा सेक्टर में अपने घर जा रहे थे तो तभी एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी. इस टक्कटर में स्वीघटी गंभीर रूप से घायल हो गई जोक‍ि अब कोमा में है. ब‍िहार (Bihar) के एक गरीब पर‍िवार से ताल्लुजक रखने वाली स्वीाटी के इलाज के ल‍िए उसके छात्र साथी क्राउडफंड‍िंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है क‍ि हर रोज दो लाख रुपए इलाज पर खर्च हो रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से क‍िसी प्रकार की कोई मदद देने की जानकारी भी नहीं म‍िली है.

इंड‍ियन एक्सपप्रेस में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, हादसा उस वक्तओ हुआ जब बी.टेक की छात्रा स्वीटी कुमारी (20) अपनी दोस्तों  के साथ घर लौट रही थी. एक सफेद सैंट्रो कार ने उनको टक्कiर मार दी थी. ज‍िग जेक तरीके से चल रही इस कार ने तीनों छात्रों को टक्कैर मारी थी. लेक‍िन स्वीदटी इस टक्क‍र के बाद पूरी तरह से हवा में उछल गई थी. जबक‍ि उसकी दो अन्ये साथी करसोनी और अंगनवा हल्की् चोट लगने से बच गई थीं. स्वी टी को गहरी चोट आने मल्टीेफ्रेक्चसर के चलते ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है जोक‍ि कोमा में बताई जा रही हैं. स्वी टी की दोनों दोस्तोंआ ने इस घटना को दोहराते हुए यह सब बताया है.

ये भी पढ़े: जोशीमठ में 'लाल निशान' वाले घरों को तोड़ने का काम शुरू, होटलों पर कुछ ही देर में चलेंगे बुलडोजर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED