Logo
April 25 2024 07:43 AM

अब मार्केट में नहीं मिलेंगे इस बड़ी कंपनी के स्मार्ट फोन

Posted at: Apr 3 , 2021 by Dilersamachar 12151

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) अब स्मार्टफोन बिजनेस से निकलने की तैयारी में है और शायद एलजी मोबाइल (LG Mobile) अब जल्द ही शायद अतीत के पन्नों में रह जाएगा. एलजी अब अपने कर्मचारियों को स्मार्टफोन डिवीजन से अन्य यूनिट्स में ट्रांसफर कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, एलजी अपने मोबाइल फोन वेंचर को खरीदने के लिए इच्छुक पार्टियों की तलाश कर रहा है, जो कई वर्षों के नुकसान के बाद काफी बड़े लॉस में है. एलजी के प्रोडक्ट काफी नए तकनीक के साथ मार्केट में रहे, लेकिन सस्ती चाइनीज मोबाइल कंपनियों के प्राइस वार के सामने वे व्यावसायिक रूप से सफल नहीं हो सके.

कारोबार को बेचने के बजाए बंद करेगी कंपनी

पिछले महीने की ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एलजी जल्द ही अपने मोबाइल फोन के कारोबार को बेचने के बजाए बंद कर सकता है. कंपनी कथित तौर पर वियतनाम के वेनग्रुप JSC और जर्मन ऑटोमोटिव दिग्गज फॉक्सवैगन एजी के साथ बातचीत कर रही थी, ताकि मोबाइल फोन डिवीजन की बिक्री को आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन स्पष्ट रूप से एलजी मोबाइल्स की सेल अघोषित मुद्दों के कारण नहीं हुई. माना जाता है कि पिछले कुछ महीनों में, एलजी के उन स्मार्टफोन्स का डेवलपमेंट भी रुका हुआ है, जो पहले से ही कंपनी के प्लान का हिस्सा थे.

ये भी पढ़े: Bijapur Encounter: मुठभेड़ में एक महिला कमांडर समेत 12 माओवादी ढेर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED