Logo
March 29 2024 03:04 PM

अब इस आसान तरीके से घर बैठे भरे PPF सहित इन योजनाओं की किस्तें

Posted at: Jan 6 , 2022 by Dilersamachar 9294

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. कोविड-19 (covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण देश में पाबंदियों का दौर फिर लौट आया है. धीरे-धीरे बंदिशें बढ़ती जा रही हैं. इससे आम लोगों को परेशानियां होनी शुरू हो गई हैं. दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सार्वजनिक जगहों पर जाना भी खतरे से खाली नहीं है. इन परिस्थितियों में जहां तक हो सके बाहर जाने से बचना चाहिए.

अगर आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित Public Provident Fund(PPF), Recurring Deposit (RD), Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) जैसी कई योजनाओ की मासिक किस्‍त भरनी है तो आपको डाकघर जाने की जरूरत नहीं हैं. इन सभी योजनाओं की किस्‍त आप ऑनलाइन कर सकते हैं.

ये है ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका

अगर आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का IPPB MOBILE BANKING APP नहीं है तो सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड.

ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप में आप अपना अकाउंट बनाएं.

अब अपने बैंक अकाउंट से IPPB अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लें. आप किसी भी बैंक खाते से इसमें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसके बाद आपको प्रोडक्ट  चुनना होगा. इसका अर्थ है कि आपको जिस योजना कि किस्‍त जमा करानी है PPF, SSY  और RD में से उस योजना को चुन लें.

अब आपने जिस भी योजना में पैसा भरने का विकल्‍प चुना है, उसमें आगे बढ़ें. इसके लिए आपसे आपसे योजना संबंधित अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी डालने को कहा जाएगा.

इसके बाद आप कितना पैसा भरना चाहते हैं यह चुनना होगा. रकम डाल कर PAY के विकल्‍प पर क्लिक करें.

ये भी पढ़े: पंजाब: अमृतसर में फिर सामने आया बेअदबी का मामला, संगत ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED