Logo
April 23 2024 03:07 PM

अब अंतरिक्ष में बनेगा लग्जरी होटल, कई बार देख सकेंगे उगता सूरत, देने होंगे इतने रुपये

Posted at: Apr 10 , 2018 by Dilersamachar 9654

दिलेर समाचार, हर किसी का मन होता है कि अंतरिक्ष में जाएं और ऊपर से दुनिया को देखें. ये सपना आपका साकार हो सकता है. जी हां, आपने सही सुना... क्योंकि अंतरिक्ष में अब लग्जरी होटल बनने जा रहा है. जहां आप बार-बार सूर्य को उगता देख सकते हैं. यूएस की कंपनी ओरियन स्पैन दुनिया का पहला स्पेस लक्जरी होटल खोलेगी. चार साल में होटल का निर्माण किया जाएगा. जिसका नाम ओरोरा स्टेशन होगा. ये सफर 12 दिन का होगा. जिसमें 4 ट्रेवलर और 2 क्रू मेंबर्स होंगे. इस सफर के लिए आपको 9.5 मिलियन डॉलर (करीब 61 करोड़) देने होंगे. इसमें से 80 हजार डॉलर आपको ऑनलाइन डिपोजिट करना होगा. जो रिफंडेबल रहेंगे. 

अंतरिक्ष में ओरोरा स्टेशन यात्रियों के लिए काफी शानदार साबित होगा. यह होटल हर 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाएगा, यानी यात्री हर 24 घंटे में लगभग 16 सूर्योदय और सूर्यास्त को देख सकेंगे. जीरो ग्रेविटी में होटल का निर्माण 4 साल तक चलेगा. यानी 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इसका आनंद ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस होटल में वो सभी चीजें होंगी जो 5 स्टार होटल में होती हैं. 


 



इस होटल में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिससे यात्री वीडियो कॉल कर सकते हैं. अपने रिश्तेदारों से और दोस्तों से आराम से बात कर सकेंगे. कंपनी कोशिश कर रही है कि वो हर वो चीज दे पाएं जो 5 स्टोर होटल में मिलती हैं.

ये भी पढ़े: आगरा में जीप और डंपर के बीच टक्कर में 7 की मौत, कई घायल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED