Logo
April 20 2024 01:29 AM

Google फोटो पर अब नहीं कर सकेंगे फ्री में फोटो और वीडियो सेव, देना होगा इतना चार्ज

Posted at: Nov 12 , 2020 by Dilersamachar 10545

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. गूगल फोटो ऐप पर जो यूजर्स फोटो और वीडियो सेव करते हैं उनके लिए आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है. अभी तक गूगल फोटो ऐप पर फोटो और वीडियो सेव करने के लिए कोई चार्ज नहीं करता था. लेकिन गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार अब यूजर्स को फोटो ऐप पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर चार्ज देना होगा. आपको बता दें इस तरह की पॉलिसी गूगल की दूसरी सर्विस जैसे GMail और गूगल ड्राइव में पहले से ही लागू है. आइए जानते हैं फोटो ऐप में अब 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर कितना चार्ज देना होगा साथ ही गूगल की ये नई पॉलिसी कब से लागू होगी.

1 जून 2021 से लागू होगी गूगल की नई पॉलिसी- गूगल के अनुसार फोटो ऐप पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने के लिए 1 जून 2021 से यूजर्स से चार्ज लिया जाएगा. इसके साथ ही गूगल ने साफ किया है कि जो यूजर्स 1 जून 2021 से पहले जितना भी डाटा अपलोड करेंगे उनसे किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं गूगल ने कहा की यूजर्स इस बात का खयाल रखें कि आने वाले दिनों में बेहतर और जरूरी फोटो ही सेव करें.  

ये भी पढ़े: 26 सेक्टर्स के लिए नये क्रेडिट सपोर्ट स्कीम का ऐलान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED