Logo
December 12 2024 11:10 PM

कच्चा पपीता और काली मिर्च के जादुई असर से घटेगा अब आपका वज़न

Posted at: Sep 18 , 2017 by Dilersamachar 10264

दिलेर समाचार,वज़न घटाने के लिए जी जान से मेहनत करने के बाद जब आपको दिल को खुश कर देने वाला फल नहीं मिलता है तब आप बहुत निराश हो जाते हैं। लेकिन निराश न हो, कभी-कभी घरेलू नुस्ख़े भी काम के साबित होते हैं।
कच्चा पपीता और काली मिर्च
पपीता कच्चा हो या पका इसके फायदे हैं अनेक। कच्चा पपीता और काली मिर्च का मिश्रण इस क्षेत्र में बहुत काम करते हैं। पपीता एन्टी-ऑक्सिडेंट्स, मिनरल्स, विटमिन ई, बी और सी का स्रोत होता है। कच्चा पपीता में पपेअन नाम का एन्जाइम होता है जो फैट वाले को फूड्स को हजम करने में सहायता करता है।
काली मिर्च भी पपीता जैसा ही चयापचय दर को बढ़ाता है। अतः इन दोनों का मिश्रण वेट लॉस रेसिपी का एक अच्छा विकल्प बन सकता है। 
एक छोटा कच्चा पपीता लें और उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब उसमें ज़रूरत के अनुसार पानी और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च का पावडर डालकर अच्छी तरह से पकायें। अच्छा फल पाने के लिए नियमित रूप से दिन में एक बार ज़रूर खायें। 

ये भी पढ़े: आप भी ट्राई करें माचा चाय और जानें इसके फायदें!

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED