Logo
April 24 2024 07:18 PM

NTA NET Result 2018: एक क्लिक में ऐसे निकालें नेट परीक्षा का रिजल्ट

Posted at: Jan 6 , 2019 by Dilersamachar 10446

दिलेर  समाचार, नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result 2018) शनिवार रात जारी किया गया. परीक्षा का रिजल्ट NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट (NTA NET Result 2018)  चेक नहीं किया है, वे अपना रिजल्ट (NTA UGC NET Result) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नेट परीक्षा 8, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. नेट परीक्षा (NTA NET 2018) के लिए 9.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 6.81 लाख उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए उपस्थित हुए थे. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 44001 उम्मीदवार योग्य हैं और जेआरएफ के लिए 3883 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं. इस बार परीक्षा का रिजल्ट (NTA UGC NET Result) जारी करने में रिकॉर्ड बना है. इससे पहले कभी इतनी जल्दी नेट का रिजल्ट जारी नहीं किया गया था.

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की योग्यता के लिए करवाया जाता है. पहले नेट की परीक्षा सीबीएसई करवाती थी, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है.

NTA NET Result 2018 ऐसे करें चेक

-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपसे एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि मांगी जाएगी.

- एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि भर कर सबमिट करें.

-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

-आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

ये भी पढ़े: इन राशिवालों को मिल सकता है प्यार में धोखा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED