Logo
March 29 2024 02:13 PM

National Doctor's Day पर गुजरात के राज्यपाल ने लगाया डॉक्टर्स पर चोरी का इल्जाम, कहा- दवा और इंजेक्शन डॉक्टर ही चुराते हैं

Posted at: Jul 1 , 2021 by Dilersamachar 10037

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. आज राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस (National Doctors Day) है. आज इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास मौके पर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उधर डॉक्टर्स डे के मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने डॉक्टरों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने डॉक्टरों पर चोरी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

हिंदी अखबार की खबर के मुताबिक राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, 'कोरोनाकाल में नकली इंजेक्शन-दवाइयां बेची गईं, ऑक्सीजन चोरी हुई. ये सब अनपढ़ किसान या मजदूरों ने नहीं किया बल्कि पढ़े-लिखे डॉक्टर-इंजीनियर और डिग्रीधारियों ने किया. पाप, बेईमानी, भ्रष्टाचार पढ़े-लिखे लोगों द्वारा किया जा रहा है, तो फिर इस डिग्री और पढ़ाई-लिखाई का क्या मतलब है.'

बता दें कि साल 2019 में आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले वो करीब चार साल तक हिमाचल के राज्यपाल थे. उन्होंने हिमाचल के राजभवन में ब्रिटिश काल से निभाई जा रही रस्मों पर रोक लगाई और राजभवन में हवन यज्ञ करवाने की नई रिवायत शुरू की थी. उनके इस कदम की उन दिनों जमकर सराहना हुई थी.

ये भी पढ़े: पंजाब में बिजली की बढ़ती मांग और पाबंदियों के बीच सिद्धू ने सीएम पर बोला हमला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED