Logo
April 20 2024 01:08 AM

‘ऑन द रैंप, नेवर एंडिंग शो’ की टीम ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार

Posted at: May 23 , 2019 by Dilersamachar 9814
आनेवाली हिंदी फीचर फिल्म ‘ऑन द रैंप, नेवर एंडिंग शो’, जो 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी, के कास्ट और क्रू अपनी इस फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली आए। प्रमोशन के लिए डिलायट डायमंड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के निर्देशक इमरान खालिद, निर्माता राजीव भाटिया, नितिन अरोड़ा और एस.आर. अग्रवाल गेब्रियल मोशन पिक्चर्स के प्रस्तुतकर्ता मनोज शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक फैशन डिजाइनर के जीवन पर आधारित है, जो विदेशों में एक आकर्षक करियर छोड़कर वैश्विक मंच पर इंडियन एथनिक क्रिएशंस का प्रदर्शन करने के लिए भारत लौट आता है। रणवीर शौरी द्वारा अभिनीत यह फिल्म गैब्रियल मोशन पिक्चर्स के मनोज शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई है।
प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित निर्देशक इमरान खालिद ने कहा, ‘इस फिल्म के माध्यम से हमने यह बताने की कोशिश की है कि हर किसी को एक कहने और उन्हें यह महसूस करने में सक्षम होना चाहिए कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है। लोगों के पास बहुत सारे विचार हैं, लेकिन इसे वास्तविकता में धरातल पर उतारना मुश्किल है। यह फिल्म आपके जुनून को महसूस करने में आपको सक्षम होने के लिए एक खास दृष्टि देती है।’
निर्माता एस आर अग्रवाल ने कहा, ‘फिल्म महत्वपूर्ण सीख देती है कि हर व्यक्ति की अपनी प्रतिभा होती है, जिसे उन्हें महसूस करने और समझने की आवश्यकता होती है। यह महत्वपूर्ण संदेश व्यक्तियों के बीच जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा।’  

ये भी पढ़े: TIME मैगजीन में PM मोदी के खिलाफ विवादित लेख,कह दी ये बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED