दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार सुबह बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों के दम पर सेंसेक्स फिर 57 हजार के पार पहुंच गया और निफ्टी में भी तेजी दिखी.
सेंसेक्स ने सुबह के कारोबार में 149 अंकों की बढ़त के साथ 57,125 पर खुलकर ट्रेडिंग की शुरुआत की. निफ्टी भी 28 अंकों की तेजी के साथ 17,097 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. एलआईसी आईपीओ के इंतजार में बैठे निवेशकों ने थोड़ी देर बाद ही बिकवाली शुरू कर दी और दोनों ही एक्सचेंज लाल निशान के करीब आ गए. सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 17 अंकों की तेजी के साथ 56,992 और निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 17,073 पर ट्रेडिंग कर रहा था.
ये भी पढ़े: बीते 24 घंटे में मिले 3205 नए मरीज़, 31 लोगों की मौत
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar