Logo
September 23 2023 08:48 AM

24 घंटे में 89 हजार से ज्यादा केस, 714 लोगों की मौत

Posted at: Apr 3 , 2021 by Dilersamachar 9457

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona Cases in India) की रफ्तार एक बार फिर टेंशन देने लगी है. देश में कोरोना की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 90 हजार के करीब आए हैं. पिछले साल ही तरह ही इस साल भी महाराष्‍ट्र कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिख रहा है. महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 89,129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 714 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 110 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,46,605 कोरोना जांच की गई है.

ये भी पढ़े: जब सलमान खान ने बचाई इस बड़ी अभीनेत्री की मां की जान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED