Logo
April 19 2024 01:02 PM

पद्मावती फिल्म विवाद : दायर हुई भंसाली सहित 12 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

Posted at: Nov 21 , 2017 by Dilersamachar 10047

दिलेर समाचार, जयपुर। फिल्म पद्मावती के खिलाफ जयपुर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।

भवानी शंकर शर्मा ने जयपुर के अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 16 कोर्ट में फिल्म पद्मावती के कथानक को लेकर परिवाद दायर किया है।

कोर्ट में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, रजा मुराद सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ परिवाद दिया गया है। साथ ही, इसमें सेंसर बोर्ड की भूमिका को भी कठघरे में लाया गया है।

परिवाद में बताया गया है कि फिल्म को लेकर राजस्थान के कई जिलों में विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। बिना सेंसर बोर्ड को फिल्म दिखाए इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।

यहां तक कि गाने भी सामने आए और विवाद और भी बढ़ गया।परिवाद में ये भी आशंका जताई गई है कि सेंसर बोर्ड ने बिना देखे ट्रेलर जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं जताई। ऐसे में कहीं सेंसर बोर्ड की भूमिका भी संदिग्ध तो नहीं है। अब परिवाद पर सुनवाई 22 नवम्बर हो होगी।

ये भी पढ़े: खड़गपुर: रेलवे ने बनाया एशिया का सबसे बड़ा इंटरलॉकिंग सिस्टम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED