Logo
April 25 2024 10:06 AM

पाकिस्तान हुआ कंगाल, फिर भी मालामाल बनीं PM इमरान की पार्टी

Posted at: May 8 , 2019 by Dilersamachar 11199

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद । पाकिस्तान के शीर्ष निर्वाचन निकाय के आंकड़े बताते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी देश की सबसे धनी राजनीतिक पार्टी है और उसकी संपत्ति 37.5 करोड़ रूपये से अधिक की है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने 81 राजनीतिक दलों का ब्यौरा जारी किया है जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (पीटीए) की संपत्ति 37.66 करोड़ रूपये की है और वह देश का सबसे अमीर राजनीतिक दल है.

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पीटीए की संपत्ति में एक साल में 22 करोड़ रूपये की वृद्धि हुई है. संपत्ति बढ़ने का मुख्य कारण ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में रह रहे पाकिस्तानियों द्वारा व्यापक स्तर पर चंदा दिया जाना है.

पीटीए के अध्यक्ष और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक हलफनामा दिया है कि उनकी पार्टी ने किसी भी गैरकानूनी स्रोत या प्रतिबंधित समूह से कोई चंदा नहीं लिया है.

विदेशी कोष में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी के खिलाफ 2014 में दायर किया गया एक मामला अभी चल रहा है. क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने पीटीए की स्थापना 1996 में की थी. नेशनल असेंबली में सत्ताधारी गठबंधन में यह सबसे बड़ा राजनीतिक दल है.

प्रधानमंत्री पद से हटाए जा चुके नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) पार्टी देश की दूसरी सबसे धनी पार्टी है जिसकी संपत्ति 25.3 करोड़ रूपये है.

आंकड़ों के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की संपत्ति 16.7 करोड़ रूपये है और यह देश की तीसरी सर्वाधिक संपन्न पार्टी है. दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी की संपत्ति 10.63 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़े: राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज अमेठी के युवक ने मुख्य निर्वाचन आयोग को खून से लिखी चिट्ठी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED