Logo
December 12 2024 11:22 PM

PAK पंजाब सरकार लगाएगी भगवान कृष्ण के मंदिर के नवीनीकरण पर दो करोड़ रुपये

Posted at: May 21 , 2018 by Dilersamachar 9668

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद। रावलपिंडी स्थित कृष्ण मंदिर के नवीनीकरण के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने दो करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह राशि मंदिर की मरम्मत के अलावा उसके विस्तारीकरण पर भी खर्च होगी। मंदिर का विस्तार इसलिए किया जा रहा है ताकि हिदुओं के त्योहार के मौकों पर यहां ज्यादा से ज्यादा भक्त जुट सकें।

रावलपिंडी और इस्लामाबाद में यह एकमात्र मंदिर है। यहां रोज सुबह और शाम को पूजा होती है। काफी समय से स्थानीय हिदू इस मंदिर की मरम्मत और विस्तारीकरण की मांग कर रहे थे। इस मंदिर का निर्माण 1897 में कांजी मल और उजगर मल राम रछपाल ने करवाया था। 1949 में यह मंदिर दोबारा खोला गया। 1970 तक इस मंदिर का प्रबंधन स्थानीय हिदुओं के हाथ में था। 1970 में विस्थापित ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने इसे अपने हाथ में ले लिया था।

ये भी पढ़े: ICC का किया विरोध अब इस खिलाड़ी को मिला नोटिस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED