Logo
March 28 2024 11:54 PM

परमाणु हमले की बात करने वाले पाक के पास नहीं है पीएम के दफ्तर की बिजली का बिल भरने का भी पैसा

Posted at: Aug 29 , 2019 by Dilersamachar 10094

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद। दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की स्थिति कितनी गंभीर है, इसे इसी से समझा जा सकता है कि बिल नहीं चुकाने की वजह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सचिवालय की बिजली काटे जाने की नौबत आ गई है. कश्मीर मामले में भारत के साथ 'अंतिम युद्ध' की धमकियां देने में व्यस्त पाकिस्तानी शासकों के पास शायद अपने ही दफ्तर का बिल भरने का समय नहीं है या पैसा नहीं है. इसी वजह से इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी को प्रधानमंत्री सचिवालय को बिजली काटे जाने का नोटिस भेजने पर मजबूर होना पड़ा है.

'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सचिवालय पर इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिल बकाया है. बीते महीने का बिल 35 लाख से अधिक का है जबकि इससे पहले का पांच लाख 58 हजार का बकाया है.

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं भरा जाता. कभी बिल का पैसा जमा कराया जाता है और किसी महीने नहीं कराया जाता है. इसी वजह से इस पर बकाया हो गया है जिसे जमा नहीं कराए जाने पर बिजली काट दी जाएगी.

ये भी पढ़े: कश्मीर पर UN को लिखे खत में पाकिस्तान ने इन बड़े नेताओं का किया जिक्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED