Logo
April 19 2024 07:58 PM

रक्षा बजट में दस फीसद से ज्यादा खर्ज करेगा पाकिस्तान

Posted at: Apr 28 , 2018 by Dilersamachar 9803

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद। पाक सरकार ने 2018-19 के लिए शुक्रवार को संसद में 5661 अरब रुपये का बजट पेश किया। खास बात है कि उसके रक्षा बजट में इस बार दस फीसद की बढ़ोतरी की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान रक्षा बजट 999 अरब था, जो इस बार बढ़ाकर 11 सौ अरब कर दिया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल पाक अपनी सेना को मजबूत बनाने के साथ पड़ोसी देशों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में करेगा।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग का यह छठा बजट है। वित्त मंत्री एम इस्माइल ने बताया कि बजट में पिछली बार की अपेक्षा 13 फीसद की वृद्धि हुई है। 2018-19 में जीडीपी का लक्ष्य 6.2 फीसद रखा गया है। पिछले बजट में यह छह फीसद था, लेकिन अर्थ व्यवस्था 5.8 का आंकड़ा ही छू सकी। अगले साल के लिए 4435 अरब रुपये करों से जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में 39 सौ अरब रुपये करों के संग्रह से मिले थे।

ये भी पढ़े: IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने दी इंदौर में दस्तख

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED