Logo
April 25 2024 04:09 AM

लगातार सामने आ रहा है पाक का काला सच, भारत ने फि‍र खोला पाकिस्‍तान का कच्‍चा चिट्ठा

Posted at: Mar 9 , 2019 by Dilersamachar 9868

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली । जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके के बालाकोट में की गई एयर स्‍ट्राइक और फिर पाकिस्‍तान की तरफ से भारतीय वायुसीमा में एफ-16 विमान भेजे जाने की घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को फिर पाकिस्‍तान का कच्‍चा चिट्ठा खोला.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी असैन्य कार्रवाई सफल रही. हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की असफल कोशिश के दौरान हमने केवल एक विमान खोया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है. इसके साथ ही उन्‍होंने भगोड़े नीरव मोदी को लेकर किए गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हमें पता है नीरव मोदी लंदन में है. हमने ब्रिटेन सरकार को नीरव के प्रत्‍यर्पण का अनुरोध किया है.

-एफ-16 पर पाकिस्‍तान लगातार झूठ बोल रहा है.

-जैश-ए-मोहम्‍मद ने खुद पुलवामा हमले की जिम्‍मेदारी ली, लेकिन पाकिस्‍तान इससे नकार रहा है.

-पाक ने अपने यहां आतंक न पनपने देने की बात कही थी, लेकिन उसने आतंकियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की

-पाक ने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्‍मद की भूमिका को नकारा.

-पाकिस्‍तान लगातार झूठे दावे कर रहा है.

-खुद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि जैश का सरगना मूसद अजहर पाकिस्‍तान में है

-आतंकी संगठन और आतंकी लगातार पाकिस्‍तान में अपना सक्रियता बनाए हुए हैं, लेकिन पाकिस्‍तान इन पर गंभीरता नहीं दिखा रहा.

-सबूत दिए के बाद भी पाकिस्‍तान आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

-जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रवक्‍ता की तरह काम कर रहा है पाकिस्‍तान.

-हमारी स्‍ट्राइक मिलिट्री स्‍ट्राइक नहीं थी, यह आतंकियों पर की गई कार्रवाई थी.

-एफ-16 पर दिए गए सबूतों के बाद भी नकार रहा है पाकिस्‍तान.

-हम नीरव मोदी और विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण की लगातार कोशिश में है.

-ब्रिटेन सरकार को नीरव के प्रत्‍यर्पण का भी अनुरोध किया गया है

-हमें पता है नीरव मोदी लंदन में है.

ये भी पढ़े: Sajjavismaya और Mentor and Mascot ने किया ‘’सशक्त नारी सम्मान’’ का आयोजन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED