दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भारत को अपने पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है लेकिन पाकिस्तान ने यह तमगा जीत लिया है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गुरुवार देर रात जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. भारत के लाडले नीरज चोपड़ा सीजन का बेस्ट प्रदर्शन कर इस इवेंट में दूसरे स्थान पर रह गए. उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. अब पेरिस गेम्स में भारत के कुछ ही इवेंट बाकी हैं और गोल्ड की उम्मीद धूमिल पड़ने लगी है. दूसरी ओर, पाकिस्तान गोल्ड मेडल जीतकर इतरा रहा है.
पाकिस्तान ने ओलंपिक में 40 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है. उसने इससे पहले 1984 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. पाकिस्तान को यह मेडल हॉकी टीम ने दिलाया था. 1984 के बाद यह पहला मौका है जब हमारे इस पड़ोसी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. यह ओलंपिक में ओवरऑल पाकिस्तान का चौथा गोल्ड है. उसने तीन गोल्ड हॉकी में और एक एथलेटिक्स में जीता है.
ओलंपिक गेम्स में पाकिस्तान का मेडल का इंतजार 32 साल से चल रहा था. पाकिस्तान ने अरशद नदीम के गोल्ड जीतने से पहले ओलंपिक में आखिरी बार 1992 में मेडल जीता था. तब उसे हॉकी टीम ने बार्सिलोना ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. अब जब 32 साल बाद पाकिस्तान ने मेडल जीता है तो उसमें भी 92 का अंक अहम साबित हुआ है. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड अपने नाम किया.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar