Logo
March 28 2024 05:21 PM

मैच में चलते-चलते अचानक रुका पाकिस्तान का राष्ट्रगान

Posted at: Apr 2 , 2018 by Dilersamachar 9981

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पाकिस्तान में टी-20 सीरीज चल रही है. 9 साल बाद पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है. 2009 में यहां आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. उस वक्त हुए आतंकवादी हमले के कारण वहां कोई भी देश वहां खेलने से कतराने लगा. 9 साल बाद सीरीज हुई और उसमें कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान शुरू हुआ. पहले वेस्टइंडीज का राष्ट्रगान चलाया गया. जिसके बाद पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू हुआ. लेकिन चलते-चलते अचानक रुक गया. 

जिसके बाद फैन्स ने जोर-जोर गाकर राष्ट्रगान को पूरा किया. खिलाड़ी भी राष्ट्रगान पूरा करने के बाद ही ग्राउंड से बाहर गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें फैन्स पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एक फैन ने अपलोड किया है. मैच कराची में खेला जा रहा था. बता दें, पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में प्रथम मैच में यहां वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान टीम 13. 4 ओवर में अपने सारे विकेट गंवा कर सिर्फ 60 रन ही बना सकी. यह टी20 में उसका न्यूनतम स्कोर है.

पाकिस्तान की तरफ से हुसैन तलत (41), फकर जमान (39), कप्तान सरफराज अहमद (38) और अंतिम ओवरों में शोएब मलिक ने धुआंधार 14 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

ये भी पढ़े: लड़के ने पुलिस के सामने की अंग्रेजी में बात तो तीन दिन तक बेरहमी से पीटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED