Logo
February 19 2025 06:52 AM

पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत: भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले

Posted at: Sep 16 , 2019 by Dilersamachar 10252

दिलेर समाचार, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात मोर्टार के गोले दागे जाने की घटना के दौरान सेना के कुछ जवान घायल हो गए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया.

अधिकारियों ने बताया कि सेना का एक दल नियंत्रण रेखा पर सतर्क बैठा था, उसी दौरान उनके निकट मोर्टार के गोलों से विस्फोट हुआ जिससे ‘कुछ सैनिक' घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़े: Happy Birthday Narendra Modi: कुछ इस अंदाज में दी PM मोदी के जन्मदिन पर नेताओं ने बधाई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED