दिलेर समाचार, मुंबई. साल 2023 की शुरुआत में सबसे बड़ी बॉलीवुड मूवी कोई आ रही है तो वह ‘पठान’ है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए लम्बे समय बाद शाहरुख खान कमबैक कर रहे हैं. यही कारण है कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था. जब से मेकर्स की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि ट्रेलर 10 जनवरी सुबह 11 बजे जारी होगा, तब से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया, यह टॉकिंग पॉइंट बन गया और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
ट्रेलर में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन कोई है तो वह है शाहरुख खान. पूरे ट्रेलर में शाहरुख ही छाए हुए हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. दीपिका अपने ग्लैम लुक से तो जॉन अपने टफ लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म ‘पठान’ के पूरे ट्रेलर में फुल ऑन एक्शन नजर आया. फिल्म के वीएफएक्स पर भी काफी काम किया गया है. फिल्म में खास तौर पर हवाई एक्शन पर फोकस किया गया है. ट्रेलर में स्टंट सीन आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा का अंदाज भी लोगों को लुभा रहा है
ये भी पढ़े: मयूर विहार में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से नवजात बच्चे को फेंका, हुई मौत
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar